देश में चंद्रपुर सबसे गर्म
नागपुर. बेमौसम बारिश के बाद विदर्भ अब तपने लगा है. गुरूवार को चंद्रपुर देश में सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिसे.दर्ज किया गया है. जबकि राजस्थान के चुरू का अधिकतम तापमान 36.7 डिसे. दर्ज किया गया. वहीं वर्धा का 42.2 अमरावती का अधिकतम तापमान 41.4 डिसे. रिकार्ड किया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक बेमौसम बारिश की संभावना जताई है. विभाग का मानना है कि अब अंचल में पारा तेजी से चढ़ेगा.
शहर अधिकतम तापमान
चंद्रपुर 43.2
अमरावती 41.4
वर्धा 42.2
नागपुर 41.0
अकोला 40.3
यवतमाल 40.5
गोंदिया 40.4
वाशिम 40.0
( डिग्री सेल्सियस में)