बंगाल में फिर वंदे-भारत एक्सप्रेस पर पथराव
पश्चिम बंगाल में लगातार दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। आरपीएफ के मुताबिक, दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र के पास ट्रेन के न्यू जलपाईगुड़ी की ओर बढ़ने के दौरान पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी3 और सी6 के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले पश्चिम बंगाल में शुरू होने के दूसरे ही दिन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी।
मल्टीप्लेक्स में नहीं ले जा सकेंगे बाहर का खाना : SC
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के पास बाहर से खाने का सामान लाने पर रोक लगाने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने कहा, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल को मुफ्त का पानी उपलब्ध कराना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में बच्चों का खाना उनके परिवार के सदस्य ला सकते हैं।
देश में ठंड का कहर, द्रास में पारा -20.8 डिग्री
पूरे भारत में ठंड का कहर जारी है। शीत लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये है कि कश्मीर से लेकर लद्दाख तक ठंड ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। श्रीनगर में पारा माइनस 4.4 तो पहलगाम में माइनस 7.2 तक पहुंच गया है। गुलमर्ग में तापमान माइनस 9.2, लेह में माइनस 14 और द्रास में पारा माइनस 20.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
मेरे भाई को कोई खरीद नहीं पाएगा : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजियाबाद में कहा, “राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन वे सच्चाई से पीछे नहीं हटे. अदाणी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे.”