Connect with us

Featured

रणबीर कपूर बने सुरुचि मसाला और सुरुचि स्पाइसेस के नए ब्रांड एंबेसडर

Published

on

“जब खाने में हो रुची, तो चेंज टू सुरुची”

वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24.

नागपुर, 15 सितंबर

भारतीय मसाला उद्योग में एक अग्रणी नाम सुरुचि मसाला को बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित करते हुए खुशी हो रही हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपने बहुमुखी और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले रणबीर कपूर का यह अनुबंध सुरुचि मसाले के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है जो, मसालों की एक प्रीमियम रेंज के माध्यम से भारतीय व्यंजनों का स्‍वाद प्रस्तुत कर रहा हैं।

सुरुचि मसाला के बारे में…

नागपुर स्थित प्रसिद्ध ब्रांड सुरुचि मसाला की स्थापना 1979 में श्री सुभाषजी जैन द्वारा की गई थी। सुरुचि मसाला, जो भारत के मसाला उद्योग में एक अग्रणी नाम हैं, के प्रबंध निदेशक श्री रविजी सुभाष जैन के नेतृत्व में गुणवत्ता और प्रामाणिकता के लिए प्रतिबद्ध हैं। 45 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, सुरुचि मसाला विभिन्‍न मसालों, पापड़, अचार, सॉस, केचप और इंस्टेंट मिक्स की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता हैं, जो हर रसोई में भारतीय स्वाद की अनुभूति प्रदान करता हैं। शुद्धता और स्वाद के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए यह ब्रांड प्रत्येक उत्पाद को बेहतरीन सामग्री के साथ बनाने के लिए समर्पित है। सुरुचि मसाला गृहिणियों और पेशेवर शेफ के लिए एक विश्वसनीय विकल्प है, चाहे वह पारंपरिक व्यंजन हो या आधुनिक व्यंजन।

सुरुचि मसाला के तकनीकी निदेशक मयंक जैन ने कहां, “हमें रणबीर कपूर के सुरुचि मसाला परिवार में शामिल होने पर खुशी हैं। उनका जीवंत व्यक्तित्व और भारतीय संस्कृति के प्रति सच्चा प्यार उन्हें हमारे ब्रांड के लिए स्वाभाविक रूप से फिट बनाता हैं। मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी आगे बढ़ेगी।” सुरुचि मसाला नई ऊंचाइयों पर, देश भर में लाखों लोगों की रसोई तक पहुंचेगा। हम साथ मिलकर प्रामाणिक सुरुचि मसालों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।  “जब खाने में हो रुची, तो चेंज टू सुरुची”हमें इस बात पर गर्व है कि हमारी सुरुचि मसाला विनिर्माण सुविधा बीआरसी, यूएस एफडीए और एफएसएसएआई मानकों के अनुसार प्रमाणित हैं। वे उत्पादों में उच्च स्तर की स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं। विपणन निदेशक श्री प्रकाशजी कटारिया ने कहां, हम स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए समर्पित हैं और अपनी सभी सुविधाओं में हरित सौर ऊर्जा का उपयोग करके सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

“मैं सुरुचि परिवार का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। हां, हम सब साथ मिल कर सुरुचि के प्रोडक्ट्स को घर-घर तक पहुंचाएंगे, जब खाने में हो रुची, तो चेंज टू सुरुची”

रणबीर कपूर, अभिनेता

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Featured

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भूना

Published

on

By

वेबडेस्क, मुंबई

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उस समय सनसनी फैल गई जब अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया । मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

ऐसे मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों ने बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी को उस समय गोली मारी जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर थे। बताया जा रहा है कि उन्हें दो गोलियां लगी थीं। जीशान सिद्दीकी एनसीपी के मौजूदा विधायक हैं। मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

तीन बार एमएलए रह चुके हैं

इस साल फरवरी में सिद्दीकी ने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया था और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे। वे मुंबई के बांद्रा-वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी रह चुके थे। वह 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और उन्होंने कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री (2004-08) के रूप में भी कार्य किया था।

Continue Reading

blog

बैठे-ठाले

Published

on

By

और कितने बदलापुर सरकार ?

एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार होती हैं, यानी हर 20 मिनट में 1. रेप के मामलों में 100 में से 27 आरोपियों को ही सजा होती है, बाकी बरी हो जाते हैं.ये आंकड़े बताते हैं कि सख्त कानून होने के बावजूद हमारे देश में रेप के मामलों में न तो कमी आ रही है और न ही सजा की दर यानी कन्विक्शन रेट बढ़ रहा है.महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों का जिक्र इसलिए, क्योंकि हाल-फिलहाल में रेप के बढ़ते मामलों ने देश को हिलाकर रख दिया है. कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप और उसके बाद हत्या का मामला, बदलापुर कांड और एनकाउंटर चर्चा में बना हुआ है. रेप के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान होने के बावजूद 24 साल में पांच दुष्कर्मियों को ही फांसी की सजा मिली है. 2004 में धनंजय चटर्जी को 1990 के बलात्कार के मामले में फांसी दी गई थी. जबकि, मार्च 2020 में निर्भया के चार दोषियों- मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी. यही वजद है कि ऐसे अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है. तभी तो बदलापुर एनकाउंटर के बाद भी महाराष्ट्र में लगभग हर दिन रेप की एक घटना सामने आ रही है. सबसे दुख की बात ये है कि मासूमों को शिकार बनाया जा रहा है. सवाल यह है कि सरकार और कितने बदलापुर का इंतजार कर रही है? राज्य में शक्ति लॉ कानून क्यों नहीं लागू करती?

 

शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) विधेयक, 2020 (शक्ति विधेयक) दिसंबर 2020 में पेश किया गया था, पास भी हो गया. लेकिन सरकार ने इसे लटकाकर रखा है क्यों? चुनाव के इस माहौल में लाड़की बहनें क्यों नहीं इस कानून को लागू करने की मांग करती हैं? इस विधेयक में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध बलात्कार जैसे कुछ अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है. आंध्रप्रदेश में ऐसा ही कानून लागू किया गया है. आज इस विधेयक को राज्य में लागू करने की सबसे ज्यादा जरूरत है.

महाराष्ट्र  में बढ़ रही है संपन्नता

महाराष्ट्र के आर्थिक हालात तेजी से सुधर रहें हैं. देश में बढ़ते निवेश का असर राज्य में देखने को मिल रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक यहां बीते 12 साल में प्रति व्यक्ति जीडीपी 64.5 बढ़कर 1.63 लाख रुपए हो गई है. प्रति व्यक्ति जीडीपी यानी प्रति व्यक्ति शुध्द राज्य उत्पादन. यह बताती है कि किसी राज्य में संपन्नता का स्तर कितना है? ग्रोथ या निवेश उन्हीं राज्यों में ज्यादा हो रहा है, जो पहले से बहुत अमीर हैं. इस मामले में ओडिशा ने हालात तेजी से सुधारे हैं.

 

बिहार आज भी 12 साल पुरानी स्थिति में है. यहां  प्रति व्यक्ति जीडीपी सिर्फ 47 ही बढ़ी है. जो कि देश में सबसे कम है. 18 राज्यों में कनार्टक सबसे अमीर है. हरियाणा दूसरे और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र का नंबर 5 वां है. यानी हम भी संपन्नता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहें हैं. अच्छी बात है.

व्यापारियों का दर्द

अब व्यापारी भी सरकारी योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. क्योंकि वे मानते हैं कि सरकार का ध्यान टैक्स पेयर व्यापारी की तरफ़ से हटकर वोट बैंक की ओर ज़्यादा हो गया है जिससे उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही है. टैक्सपेयर और व्यापारियों द्वारा भरे गए टैक्स से मुफ़्त रेवड़ियां बांटी जा रही है यानि मुफ़्त की राहत ज़्यादा बढ़ गई है जो सिरदर्द बनती जा रही है. इधर जीएसटी  में सरकार रोज़ नए – नए प्रावधान ला रही है जिससे व्यापारी का ध्यान व्यापार से हटकर इन समस्याओं की ओर ज़्यादा जा रहा है. अब इनकी मांग है कि सरकार आयुष्मान भारत की तरह आयुष्मान व्यापारी योजना भी लागू करे. इन मांगों को लेकर  व्यापारी डीसीएम फडणवीस से मिले भी है. आश्वासन तो मिला है, आगे देखिए क्या होता है?

-डॉ. एस. शर्मा

Continue Reading

Featured

गाय बनी महाराष्ट्र की “राज्यमाता”

Published

on

By

चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

Web Desk , maharashtrakhabar24.com

नागपुर, 1 अक्टूबर

महाराष्ट्र  की एकनाथ शिंदे सरकार ने गाय को राज्यमाता घोषित कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस फैसले को भारतीय संस्कृति, वैदिक काल में गाय के महत्व को देखते हुए लिया गया है। फैसले में कहा गया है कि देसी गाय का दूध मानव आहार के लिए उपयुक्त है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति,पंचगव्य उपचार पद्धति, इस तरह गोमूत्र जैविक खेती पद्धति में भी इसका बहुत महत्व है। इसी को देखते हुए सरकार ने गाय को अब से राज्यमाता घोषित किया है।

बता दें कि भारत में गाय को माता का दर्जा मिला हुआ है। हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में माना जाता है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का निवास होता है। इसी को देखते हुए पिछले काफी समय से गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने की भी मांग की जा रही है। हिंदू संगठनों की ओर से समय-समय पर इसकी मांग की जाती है।

कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला

महाराष्ट्र में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसमें देसी गायों के पालन-पोषण के लिए 50 रुपये प्रतिदिन की सब्सिडी योजना लागू करने का निर्णय लिया गया। यह योजना महाराष्ट्र गोसेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन लागू की जाएगी. प्रत्येक जिले में एक जिला गोशाला सत्यापन समिति होगी। 2019 में हुई पशुगणना के मुताबिक देसी गायों की संख्या 46,13,632 तक कम पाई गई है।महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने यह फैसला विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिया है। दो दिन पहले ही चुनाव आयोग की टीम तैयारियों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान कई राजनीतिक दलो के साथ बैठक भी आयोजित की गई। महाराष्ट्र में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।

Continue Reading

Trending