वेब डेस्क. छिंदवाड़ा. यहां फस समय समय शोक की लहर छा गई जब गुरुवार तड़के बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में जा गिरी, जिसमें गाड़ी में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।.
ऐसे हुआ हादसा
गुरुवार की सुबह-सुबह ये दर्दनाक घटना छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास की है। कोडामाऊ से बारात पास के ही गांव भाजीपानी गई हुई थी। बोलेरो का ड्राइवर बारातियों से भरी जीप को तेज रफ्तार में दौड़ा रहा था। तेज रफ्तार और अंधेरा होने के कारण गाड़ी पर से उसने कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे बने एक कुएं में बोलेरो जा गिरी़। आनन-फानन में एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया।कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने बोलेरो को कुएं से निकाला और कार से सात शव भी निकाले गए। हादसे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है।