मुंबई. अब ‘गदर 2 को आप घर बैठे देख सकेंगे. दरअसल यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 40 दिन के बाद भी अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि जी5 इस फिल्म को ओटीटी पर अगले महीने 6 तारीख को रिलीज करेगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
‘गदर 3’ भी बनेगी
‘जवान’ के तूफान के बाद भी ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। जहां मंगलवार के दिन ‘जवान’ ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘गदर 2’ ने 0.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 520.80 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। बता दें, ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब अनिल शर्मा ‘गदर 3’ की तैयारी कर रहे हैं।