अमरावती. मोबाइल चोरी करके उससे 86 हजार रू. चुराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फलराज नत्थूलाल बघेले (28, प्रताप नगर, नागपुर) है। उसके पास से नगद, 3 मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामग्री ऐसे कुल 83 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता नागपुर से वरुड लौट रहा था। रास्ते में उसका मोबाइल चोरी हो गया। बाद में पता चला कि आरोपी फलराज ने मोबाइल का उपयोग कर एचडीएफसी बैंक खाते से 86 हजार स्वयं के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर लिए हैं। शिकायत पर वरुड पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ जालसाजी व सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर, सायबर सेल के निरीक्षक वी. डी. पावरा, सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर वर्गे, सागर धापड, चेतन गुल्हाने, रितेश वानखडे, सारिका चौधरी, वरुड के उपनिरीक्षक धिरज राजुरकर, दीपक दलवी, विनोद पवार, रविंद्र धामोरकर, राजू चव्हाण, सचिन भाकरे ने की।