Connect with us

maharashtra

राज्यसभा में महाराष्ट्र के 63% सांसद दागी

Published

on

एडीआर रिपोर्ट में खुलासा : उच्च सदन के 31%  सांसदों के खिलाफ हैं आपराधिक मामले

वेबडेस्क. नई दिल्ली. महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर)-नेशनल इलेक्शन वाच की एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें ये खुलासा किया गया है कि राज्यसभा में महाराष्ट्र के 19 में से 12 यानी 63% सदस्य दागी हैं. इन्होंने अपने-अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि राज्यसभा के वर्तमान सदस्यों में से 31% के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एडीआर ने वर्तमान 233 राज्यसभा सदस्यों में से 226 के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों और उनकी वित्तीय और उनसे जुड़ी अन्य जानकरियों की समीक्षा के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है.

2 सांसदों पर हत्या का मुकदमा भी

रिपोर्ट के मुताबिक 226 सदस्यों में 71 यानी 31% ने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है जबकि 37 यानी 16% ने गंभीर आपराधिक मामले होने की पुष्टि की है. राज्यसभा के दो सदस्यों ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या के मामले दर्ज होने की घोषणा की है जबकि चार सदस्य ऐसे हैं जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है.

वेणुगोपाल  पर दुष्कर्म से जुड़ा  मामला भी

रिपोर्ट में कहा गया कि चार सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले घोषित किए हैं. इनमें से एक राजस्थान से कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल हैं, जिन्होंने हलफनामे में बलात्कार से जुड़ा एक मामला (आईपीसी की धारा 376) होने की घोषणा की है.

राज्यसभा के  87% सदस्य है करोड़पति

वर्तमान राज्यसभा में एक सीट खाली है. दो सांसदों की जानकारी की समीक्षा नहीं की जा सकी क्योंकि उनके हलफनामे उपलब्ध नहीं थे और जम्मू एवं कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें अभी तक अपरिभाषित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा के 226 सदस्यों में 197 यानी 87 % करोड़पति हैं और राज्यसभा सदस्यों की औसत संपत्ति 79.54 करोड़ रुपये हैं.

किस पार्टी में कितने दागी

1.राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के छह राज्यसभा सांसदों में से में से पांच  (83 %).

2. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पांच में से चार  (80 %).

3. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के चार में दो  (50 %).

4. कांग्रेस के 31 में से 12  (39 %)

5. वाईएसआर कांग्रेस के 9 में से 3  (33 %).

6.  आम आदमी पार्टी (आप) के 10 में से 3  (30 %)

7. तृणमूल कांग्रेस के 13 में से तीन (23 %).

( एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक)

राजद के 50  फीसदी सदस्यों पर गंभीर आरोप

रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा के 85 में से 11 (11%) , कांग्रेस के 31 में आठ ( 26%) , तृणमूल कांग्रेस के 13 में से एक यानी (8%) , राजद के छह में से तीन  (50%) , माकपा के पांच से 2 (40%) , आप के 10 में से 1 यानी (10%)  वाईएसआर कांग्रेस के नौ में से 3 ( 33%)  और राकांपा के चार में 1  (25%)  सदस्यों ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने का उल्लेख किया है.

यूपी के 31 सदस्यों पर आपराधिक मामले घोषित

राज्यवार आंकड़े देते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के 31 में से सात यानी 23 प्रतिशत, महाराष्ट्र के 19 में से 12 यानी 63 प्रतिशत, तमिलनाडु के 18 में से छह यानी 33 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल के 16 में से तीन यानी 19 प्रतिशत, केरल के नौ में से छह यानी 67 प्रतिशत और बिहार के 16 में से 10 यानी 63 प्रतिशत सदस्यों ने अपने-अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

बागी भी हो सकते हैं दागी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर), 2020 की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के कुल 275 विधायकों में से 176 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसमें से 110 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे जबकि, तीन विधायकों के खिलाफ हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा 14 विधायकों पर हत्या का प्रयास करने का मुकदमे भी दर्ज हैं. भाजपा के विधायकों पर सबसे अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. भाजपा के 65, शिवसेना के 41 और कांग्रेस के 26 विधायकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. नए मुख्यमंत्री पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Featured

300 स्टूडेंटस को लगाया करोड़ों का चूना

Published

on

By

एजेंसी, महाराष्ट्र खबर 24.पुणे, 16 जुलाई

इन दिनों देश में कोचिंग संस्थानों में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां की एफआईआईटीजेडईई कोचिंग क्लास में में JEE की तैयारी कराई जाती थी, जहां 300 से ज्यादा बच्चों ने एडमिशन लिया था. यहां JEE के अलावा 8वीं से 12वीं की तैयारी भी कराई जाती थी. ये कोचिंग सेंटर पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ में मौजूद था जो अचानक बंद हो गया. जब लोग पहुंचे तो वहां चौकीदार के अलावा कोई नहीं मिला. इसके बाद इन सभी अभिभावकों और बच्चों ने सेंटर के खिलाफ नजदीकी चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की एफआईआर  दर्ज कराई. उन्होंने पुलिस को बताया कि फिटजी कोचिंग सेंटर हमसे लाखों रुपए लेकर भाग गया है.रिपोर्ट के मुताबिक कोचिंग सेंटर हर बच्चे से 2.5 लाख रुपए फीस लेता था.

देश भर में 60 से अधिक सेंटर 

शिकायतकर्ताओं के अनुसार देश भर में 60 से अधिक फिटजी कोचिंग सेंटर कोचिंग सेंटर हैं. ऐसे में सभी अन्य बच्चों और अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए. पुलिस को पता चला कि अलग-अलग जगहों पर मौजूद कोचिंग सेंटर फर्जीवाड़ा करके फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की तलाश की जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके.

Continue Reading

maharashtra

ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की ऑडी जब्त

Published

on

By

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने रविवार (14 जुलाई) को ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त कर ली है। पूजा पुणे में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर पोस्टिंग के दौरान लग्जरी कार पर अवैध तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाकर घूमने के बाद विवादों में आई थीं। उनके दबंग रवैये और मनमानी की भी काफी चर्चा है।ऑडी कार एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुणे RTO ने गुरुवार (11 जुलाई) को MH-12/AR-7000 नंबर वाली इस ऑडी के मालिक, इंजीनियरिंग कंपनी को नोटिस जारी किया था। नोटिस में कंपनी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए गाड़ी पेश करने के लिए कहा गया था।पुणे पुलिस ने बताया कि खेडकर परिवार के ड्राइवर ने पुणे के चतुरश्रंगी पुलिस स्टेशन के ट्रैफिक डिवीजन में कार जमा करवाई है। कार पर लगी लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र प्रशासन का स्टिकर हटा दिया गया है। पुलिस कार के डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है। फिलहाल, कार पर जैमर और उसके चारों ओर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

Continue Reading

Featured

5 सीटों पर NDA में नहीं बन रही बात

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर . पांच सीटों को लेकर एनडीए में रस्साकशी चल रही है। बता दें कि  महाराष्ट्र में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। लेकिन अभी भी इन सीटों पर उठापटक जारी है। इन सीटों को लेकर शिंदे की शिवसेना और बीजेपी में तनाव बढ़ता ही जा रहा है।

यहां फंस रहा  पेंच

अमरावती : बीजेपी या बासी?

महाराष्ट्र की अमरावती सीट को लेकर शिंदे की शिवसेना और बीजेपी के बीच टसल चल रही है। उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ कह दिया है कि अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार ही मैदान में उतरेगा। वहीं शिवसेना  नेता आनंदराव बासी अमरावती सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। दोनों के लिए ये सीट लिए अहम है।

रामटेक : क्या पार्वे को मिलेगी टिकट?

यह सीट फिलहाल शिंदे की पार्टी शिवसेना के पास है और कृपाल तुमाने यहां से सांसद हैं। बीजेपी यहां से राजू पार्वे को टिकट देने के मूड में है। लेकिन शिंदे की शिवसेना अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है।

वाशिम-यवतमाल : भावना गवली को फिर मिलेगी टिकट?

वाशिम-यवतमाल में शिंदे गुट निवर्तमान शिवसेना सांसद भावना गवली को फिर से टिकट देने पर अड़ी हुई है।जबकि बीजेपी चाहती है कि या तो शिंदे के मंत्री संजय राठौड़ को उम्मीदवार बनाया जाए या फिर यहां से बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव लड़े।

सतारा : अजित पवार या उदयन राजे?

अजित पवार घोषणा कर चुके हैं कि सतारा लोकसभा सीट से उनकी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतरेगा। वहीं बीजेपी के उदयन राजे चाहते हैं कि सतारा से वे स्वंय चुनाव लड़ें।

छत्रपति संभाजीनगर : भुमरे और कराड़ा में से कौन?

छत्रपति संभाजीनगर सीट पर शिवसेना और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अपना- अपना दावा कर रही हैं। शिंदे गुट से मंत्री संदीप भुमरे के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है तो वहीं बीजेपी से भागवत कराड़ा के चुनाव लड़ने की उम्मीद है। बता दें कि कुछ दिन पहले जब गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर आए थे तब उन्होंने छत्रपति संभाजीनगर सीट से बीजेपी का उम्मीदवार होने का संकेत दिया था.

Continue Reading

Trending