नागपुर. लॉयन्स क्लब ऑफ नागपूर ऑरेंज सिटी ने पिंटू मेहाडिया और परेश ईटकेलवार की बेटी खुशी और भूवी का दिनदयाल थाली केंद्र में अन्नदान देकर जन्म दिन मनाया।
कार्यक्रम के दौरान लॉयन्स क्लब के मेंबर तथा दक्षिण नागपूर के आमदार मोहन मते अध्यक्ष रूप में और अतुल ढगे, झोन चेअरमन, लॉयन्स क्लब ऑफ नागपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अरूणा सोलव ने अन्नदान उपक्रम के बारे में जानकारी दी ।
आमदार मोहन मते ने दोनो बेटियों को आर्शीवाद देते हुए क्लब द्वारा किये किये जा रहे उपक्रम की तारीफ की । एमजेएफ पिंटू मेहाडिया, पूर्व अध्यक्ष प्रविण पवार, परेश ईटकेलवार, राजू नानोटकर, पूर्व अध्यक्ष मनिषा पवार समेत लॉयन्स क्लब ऑफ नागपूर ऑरेंज सिटी के अन्य मेंबर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।
अन्नदान कार्यक्रम में पिंटू मेहाडिया और परेश ईटकेलवार ने अनाज समेत अन्न सामग्री दान की । दीनदयाळ उपाध्याय थाली केंद्र में केक काटकर खुशी और भूवी ने अपना जन्मदिन मनाया । क्लब की कोषाध्यक्ष पूनम मेहाडिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और विशाखा ईटकेलवार ने सभी का आभार माना।