Connect with us

nagpur samachar

राजश्री मांढळकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

Published

on

प्रभाग 30 में जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

 नागपुर. जानी-मानी समाजसेविका राजश्री  मांढळकर  भाजपा में शामिल हो गईं हैं। प्रभाग 30, ईडब्ल्यूएस क्वार्टर,  सद्भावना नगर में महापौर व उपमहापौर की मौजूदगी  में आयोजित

एक भव्य समारोह में राजश्री  मांढळकर  ने अपने 200 से भी अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया।

महापौर दयाशंकर तिवारी एवं उप महापौर मनीषा धावडे ने सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।

इस मौके पर महापौर व उपमहापौर ने मांढळकर के जनसंपर्क कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।

राजश्री मांढळकर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

 प्रमुख अतिथि महापौर दयाशंकर तिवारी ने भाजपा में प्रवेश लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे एक ऐसी पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं जो राष्ट्रीयता से ओतप्रोत है।

आप सभी भाजपा की राष्ट्रीय विचारधारा को घर-घर तक पहुंचायें। उन्होंने आगे कहा कि मेरे 14 माह के संक्षिप्त कार्यकाल में अनेक जनहितैषी कार्य किए गए।

शिक्षा,खेल,स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य शहर में हमने किए। नागपुर महानगर क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘आकांक्षा ‘संस्था के माध्यम से मनपा के इंग्लिश मीडियम के स्कूल खोले गए।

इन स्कूलों में आज 16000 विद्यार्थियों को बाईजूस एप के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

 उपमहापौर मनीषा धावडे ने  कहा कि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने मांढळकर द्वारा शुरू किए गए जनसंपर्क कार्यालय को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इससे प्रभाग की जनता की समस्याएं हल करने में काफी मदद मिलेगी।

 इस मौके पर राजश्री मांढळकर ने कहा कि भाजपा विकास की पक्षधर है और  गरीबों की हितैषी है। भाजपा में आकर जनसेवा का मुझे जो आज अवसर मिला है वह मेरे लिए गर्व की बात  है।

कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथि के रूप में प्रभाग 30 के नगरसेवक हरीश दिकोंडवार, दिव्या घोड़े वंदना भुरे,राजू गोतमारे, महेंद्र राउत, सेतराम सेलोकर,सोनाली राउत, पिंटू गिरहे,

आशीष कनौजे, संगीता आदमने,शरयू निमजे, सुरेखा मदनकर,मंगेश साकरकर, गणेश चरलेवार, पप्पू सातपुते, अमोल साहू, चिंटू वनवे,आकाश मोटघरे, तुषार पलसापुरे, दीपक झाड़े, संकेत वंजारी,संतोष साहू,

मनीष साहू सहित बड़ी संख्या में प्रभाग के नागरिक उपस्थित थे।

 maharashtrakhabar24 व khabarsabtak24 पर आपको हर  राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी।  सियासी शतरंज की बिसात पर क्या चल रहा है खेल, देश की अर्थव्यवस्था का क्या है हाल,  कहां , क्या चल रहा है, क्या है सियासी दांव-पेंच, आपके गांव में  सरकार क्या कर रही है 

नया, हर अपडेट आपको यहां मिलेगी। इसके अलावा पुस्तक समीक्षा,साहित्यिक लेख,टॉप स्टोरीज,एक्सक्लूसिव स्टोरीज राजनीति, खेल, चुनाव,बॉलीवुड खबरें। एक क्लिक पर हमेशा पाएं ताजा खबरें। 
Maharashtrakhabar24 यू-टयूब चैनल पर देखें ‘खास खबर’। महत्वपूर्ण खबरों के विश्लेषण का विशेष कार्यक्रम।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Featured

गडकरी की ‘विकास’ से टक्कर

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर. लोकसभा चुनाव में नागपुर की प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनौती देते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विकास ठाकरे को उतार दिया है। नागपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। संघ समेत देश की नजरें इस सीट पर गढ़ी हुईं हैं। अब देखना यह है कि क्या गडकरी तीसरी बार चुनकर अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे या ठाकरे गडकरी का सपना भंग करके इतिहास रच देंगे? बता दें कि नागपुर लोकसभा में वर्ष 2014 और 2019 में गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार और नाना पटोले को पराजित कर विजय हासिल की थी।

असंतुष्ट बिगाड़ सकते हैं ‘खेला’

बताया जाता है कि पार्टी का एक गुट गडकरी के ही खिलाफ काम कर रहा है जबकि कांग्रेस में हाईकमान के आदेश के बाद गुटबाजी करने वाले नेता ठाकरे के नाम पर एक हो गए हैं। इनकी एकता विकासपुरूष को भारी पड़ सकती है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी जीत के लिए महत्वपूर्ण है। कुणबी, तेली, बौध्द और मुस्लिम समाज का गठजोड़ किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा।

रामटेक से बर्वे को टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने रश्मि बर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आरोपों के बावजूद रश्मी बर्वे के नाम का घोषणा कर दी है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में उनके मामले पर सुनवाई होनी है। इधर कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है जिसका गुट में जमकर विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो  पूर्व सांसद तुमाने की जगह पारवे को टिकट दिया जा सकता है। संभावना है कि आज यानी रविवार शाम होने वाली बैठक में इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

Continue Reading

NAGPUR

नागपुरकरों के लिए शेयर ऑटो सुविधा

Published

on

By

महामेट्रो का नए साल का तोहफा

नागपुर. अब नागपुरकरों के लिए मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना और यात्रा के बाद गंतव्य तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। क्योंकि अब महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों के लिए सोमवार से शेयर ऑटोरिक्शा की व्यवस्था कर दी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के  प्रस्ताव को हाल ही में कलेक्टर की अध्यक्षता वाली परिवहन समिति ने मंजूरी दे दी है और नए साल में महामेट्रो द्वारा यह सेवा शुरू की जाएगी। इससे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना और मेट्रो से यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। यह नागपुर के लोगों के लिए नए साल का उपहार होगा। महामेट्रो नए साल में यात्रियों के लिए शेयर ऑटो सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Continue Reading

nagpur samachar

कांग्रेस MLA सुनील केदार को झटका

Published

on

By

बैंक घोटाले में 5 साल की सजा, 21 साल बाद आया फैसला

नागपुर. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सुनील केदार की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। बहुचर्चित नागपुर जिला बैंक घोटाला मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। नागपुर की विशेष अदालत ने कांग्रेस विधायक सुनील केदार और पांच अन्य को दोषी ठहराया है। जबकि सबूतों के अभाव में तीन अन्य को बरी कर दिया है। इस मामले में केदार को 5 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 12.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) घोटाला मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शुक्रवार को सावनेर से कांग्रेस विधायक सुनील केदार को 150 करोड़ रुपये के घोटाले में दोषी ठहराया है। घोटाले के अन्य आरोपियों को भी सजा सुनाई गई है। महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे सुनील केदार से जुड़े इस मामले में दो दशक से अधिक समय बाद फैसला आया है।

केदार समेत 11 आरोपी थे मौजूद

 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति पेखले-पुरकर की अदालत में दोषियों को सजा सुनाई गई। सुनवाई के दौरान केदार के अलावा अन्य आरोपी भी अदालत में मौजूद थे। जांच एजेंसी की चार्जशीट में केदार और 11 अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 406, 409, 468, 471, 120-बी और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे। आरोपियों में बैंक के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चौधरी, तत्कालीन मुख्य अकाउंटेंट सुरेश पेशकर, महेंद्र अग्रवाल, श्रीप्रकाश पोद्दार, सुबोध भंडारी, कानन मेवावाला, नंदकिशोर त्रिवेदी, अमित वर्मा और मुंबई के स्टॉकब्रोकर केतन सेठ शामिल हैं। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अग्रवाल के मामले पर रोक लगाई थी, जबकि मेवावाला फरार है।

क्या है मामला

2002 में जब 150 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था तब कांग्रेस नेता बैंक के अध्यक्ष थे। सीआईडी के तत्कालीन उपाधीक्षक किशोर बेले इस घोटाले के जांच अधिकारी हैं। जांच पूरी कर उन्होंने 22 नवंबर 2002 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। तभी से विभिन्न कारणों से सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और मामला लंबित था।

Continue Reading

Trending