यूक्रेन झुका, जेलेंस्की बातचीत को तैयार

Spread with love
russia ukraine news hindi
russia ukraine news

वेब डेस्क, मॉस्को. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत की इच्छा जताई है। लेकिन उन्होंने ये बातचीत यरूशलम में करने का प्रस्ताव रखा है। अभी तक इस पर रूस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि आज रविवार को यूक्रेन-रूस के बीच युध्द का 18 वां दिन है।

जेलेंस्की ने कहा है कि मैंने इजरायली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से मध्यस्थ के रूप में कार्य करने का आग्रह किया है। इस बीच रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’को चेताया है

कि वह रूस पर लगे प्रतिबंध समाप्त करे अन्यथा इससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) खतरे में पड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка