वेब डेस्क. मुंबई. कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी द कश्मीर फाइल्स’ ने शानदार ओपनिंग करने के बाद दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन करीब 3.55 करोड़ तक की कमाई की थी। दूसरे दिन डबल कमाई की। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की है।
3 राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री
मध्य प्रदेश और हरियाणा के बाद गुजरात में भी ‘कश्मीर फाइल्स‘ फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसकी घोषणा गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है। फिल्म प्रेमियों ने गुजरात सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पटकथा 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार और उनके वहां से जाने पर आधारित है।फिल्म को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं।