बिजली चमकी, लगी आग…टीवी, एसी. पंखा, खाक
नागपुर. बिजली चमकने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई और टीवी, एसी. पंखाजलकर खाक हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेम्पल बजार रोड सीताबर्डी स्थित डॉ जयकृष्ण छांगाणी के घर में मंगलवार सुबह बारिश के दौरान बार-बार बिजली चमकने के कारण इलेक्ट्रिक शार्टसर्किट हुआ जिससे टीवी ,पंखे, एसी व फर्नीचर में आग लग गई।
धीरे-धीरे आग पूरे घर में फैलने लगी। सूचना मिलते ही कॉटन मार्केट स्टेशन दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।